रेलवे द्वारा कोहरे के चलते रेल सेवाओं को रद किया गया है। दो रेल सेवाओं को आंशिक रद किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की रेल सेवाओं को एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद किया गया है।

Cancelled Train Amid Fog दिल्ली से रद्द की गयी मार्च तक ये सारी ट्रेन, ठंडी और कोहरे को लेकर लिया फ़ैसला, लिस्ट ट्रेनो की जारी

रद्द ट्रेनो की सूची जानिए.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल तीन दिसंबर से 25 फरवरी (13 टिप) तक,

गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा सात दिसंबर से एक मार्च 2022 (13 टिप) तक,

गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल एक दिसंबर से 28 फरवरी (90 टिप) तक,

गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा दो दिसंबर से एक मार्च (90 टिप) तक,

गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा तीन दिसंबर से दो मार्च 2022 (90 टिप) तक,

गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल तीन दिसंबर से दो मार्च तक रद रहेगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *