Delhi-Karnal Rapid Metro rail Line:

दिल्‍ली-पानीपत रैपिड मेट्रो रेल लाइन के करनाल तक विस्‍तार के बाद मैट्रो स्‍टेशन भी तय कर लिए गए हैं, अब दिल्‍ली से करनाल तक 17 मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे। इस रैपिड मेट्रो रेल से दिल्ली और हरियााणा के सोनीपत, पानीपत और करनाल के लोगों को सफ़र करने में काफी सुविधा होगी।

Images 3 8 दिल्‍ली से करनाल तक बनेंगे 17 मेट्रो स्‍टेशन, जानिए दिल्‍ली-करनाल रैपिड मेट्रो रेल के स्टेशनों के नाम 

दिल्‍ली से करनाल तक बनेंगे 17 मेट्रो स्‍टेशन

दिल्‍ली-करनाल रैपिड मेट्रो रेल लाइन के इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार के साथ साथ हरियाणा सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है। इस प्रोजेक्ट का बजट 21,627 करोड़ रुपए हैं।

दिल्ली-करनाल रैपिड मेट्रो रो ट्रांजिट सिस्टम को लेकर काम शुरू हो चुका है। दिल्ली से लेकर करनाल तक कुल 17 स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्‍ली-करनाल रैपिड मेट्रो रेल लाइन पर करनाल में 3 स्‍टेशन होंगे।

Images 5 8 दिल्‍ली से करनाल तक बनेंगे 17 मेट्रो स्‍टेशन, जानिए दिल्‍ली-करनाल रैपिड मेट्रो रेल के स्टेशनों के नाम 

देखिये इन स्टेशनों की पूरी लिस्ट

Stations Names:

Sarai Kale Khan – Indraprastha – Kashmere Gate – Burari Crossing – Mukarba Chowk – Alipur – Kundli – KMP Expressway Interchange – Rajeev Gandhi Edication City – Murthal – Barhi – Gannaur – Samalkha – Panipat South – Panipat North – Panipat Depot – IOCL Panipat – Gharunda – Madhuban & Karnal

250 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था

यह ट्रेन 6 से 10 मिनट के अंदर सर्विस के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्‍ली-करनाल रैपिड मेट्रो रेल के प्रत्येक ट्रेन में एक समय में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस रैपिड मेट्रो रेल पर पहला स्टेशन घरौंडा, दूसरा ऊंचा सामना गांव के पास और तीसरा स्टेशन बलड़ी गांव के पास बनाया जाएगा।

Images 4 9 दिल्‍ली से करनाल तक बनेंगे 17 मेट्रो स्‍टेशन, जानिए दिल्‍ली-करनाल रैपिड मेट्रो रेल के स्टेशनों के नाम 

Some Important Highlights of Delhi-Karnal Rapid Metro rail

Station Type – Elevated and Underground

Current Status – Proposed

• Estimated Project Cost – Rs 21,627 crore

• Max Speed – 180 kmph

Running Speed – 160 kmph (Avg Speed – 100 kmph)

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *