रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कई स्थानों पर चल रहे काम के कारण अगले कुछ दिनों तक हरियाणा की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है तो कई के रूट में बदलाव किया गया है।
शुक्रवार को नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू विशेष (04449),
कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू विशेष (04452) और अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस(12460/12459) निरस्त रहेगी।
10 जून तक अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को भी निरस्त करने का फैसला किया गया है।
रूट बदले गये हैं.
वहीं, फाजिल्का-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14508) शुक्रवार को अंबाला तक चलेगी। वापसी में यह ट्रेन अंबाला से चलेगी। अंबाला से पुरानी दिल्ली के बीच यह रद रहेगी। दो जून को यात्र प्रारंभ करने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस (12550) को अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-गाजियाबाद- शाहदरा-पुरानी दिल्ली-सफदरजंग-तुगलकाबाद-पलवल होकर तथा सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (12203) को मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों को जरूरत के अनुसार मार्ग में कुछ देर के लिए रोककर चलाया जाएगा।