मुग़लकाल में दिल्ली के सभी गवों को जबरन मुग़ल के नाम में हुआ परिवर्तित
दिल्ली में साउथ एमसीडी की जोनल कमेटी की मीटिंग में मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने का प्रस्ताव रखा गया है , साउथ एमसीडी का कहना है की मुग़लकाल में दिल्ली के सभी गवों को जबरन मुग़ल के नाम में परिवर्तित कर दिया गया था , लोग लंबे समय से गाँव के नाम को बदलने की मांग कर रह थे ।
#Delhi: साउथ एमसीडी की जोनल कमेटी की मीटिंग में मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने का प्रस्ताव रखा गया। pic.twitter.com/MP17rfyeRV
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 23, 2021