पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम के अस्पताल और कृष्णानगर स्थित नर्सिंग होम में 25 बेड का सेट और ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं। उनकी ओर से यह सामान शाहदरा के जिलाध्यक्ष राम किशोर ने सौंपा। पिछले वर्ष भी उन्होंने 50 बैड कोविट सेंटर सुविधाओं के लिए दिल्ली सरकार को दिए थे।
राजनीती नहीं करना चाहता
इस मामले पर गौतम गंभीर ने कहा कि वे कोई राजनीति नहीं करना चाहते। वे बस कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन और जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते है। आपको बता दें कि पिछले साल भी गौतम गंभीर नए दिल्ली सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए बैड वो किट उपलब्ध कराई थी जिसे सरकार ने लेने से मना कर दिया था।
केंद्रीय स्वस्थय मंत्री ने भी किया एम्स का दौरा
इस बीच के कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी आज एम्स का दौरा किया इस दौरान उन्होंने कोरोना के इलाज और संक्रमण को रोकने के उपायों को लेकर एम्स के वरिष्ठ डाक्टरों के साथ चर्चा की।