दिल्ली सरकार ने 55 लाख मजदूरों का बढ़ाया न्यूनतम वेतन
दिल्ली सरकार ने मजदूरों को कोरोना महामारी के दौरान बड़ी राहत भरी खबर दी है। दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत दिल्ली में मजदूरों का मासिक वेतन बढ़ाया हैं। इसके तहत दिल्ली सरकार ने अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15,492 रुपये से बढ़ाकर 15,908 रुपये किया हैं। अर्ध कुशल मजदूरों का मासिक वेतन 17,069 से बढ़ाकर 17,537 रुपये किया हैं। कुशल मजदूरों का मासिक वेतन 18,797 से बढ़ाकर 19,291 रुपये किया है। शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 20,430 से बढ़ाकर 20,976 रुपये किया है। इस बढ़ोतरी से कम से कम 55 लाख मजदूरों को फायदा होगा।
अकुशल मजदूर- 15,492 रुपये से बढ़ाकर 15,908 रुपये
अर्ध कुशल मजदूर – 17,069 से बढ़ाकर 17,537 रुपये
कुशल मजदूर- 18,797 से बढ़ाकर 19,291 रुपये
शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूर- 20,430 से बढ़ाकर 20,976 रुपये
1 अप्रैल से होगा लागू
दिल्ली में दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत मजदूरों का मासिक वेतन बढ़ाया हैं, इसकी नई दरें दिल्ली में 1 अप्रैल से लागू होंगी। दिल्ली सरकार ने मजदूरों के अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई है।