दिल्ली सरकार की सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा कोरोना संक्रमण के चलते ठप है। दिल्ली सरकार अब सेवा को जल्द शुरू करेगी। बता दें सेवा 23 मार्च से बंद है। इसका कारण वीएफएस ग्लोबल कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी को भी कारण बताया ज रहा है।

दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र जैसी करीब 100 सेवाओं के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की थी। इसका उद्देश्य लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े और आसान और तय समय में सेवा उपलब्ध कराना था।

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करने पर मोबाइल सहायक घर पहुंचकर सभी कागजात एकत्रित करता था और सेवा के संबंंध में ऑनलाइन कार्रवाई करता था।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Join the Conversation

1 Comment

  1. मैं भी VFS GLOBAL के साथ 1076 सर्विस में transport authority में बैठता था । VFs ने सभी को जबरन नोटिस issue Karke नौकरी से निकाल दिया । नोटिस की कॉपी मेरे पास है । जबरदस्ती नौकरी से निकाला गया है हमे ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *