आए दिन यमुना पानी के गंदे होने की खबरे आपको मिलती होगी , कभी यमुना मई सफ़ेद झाग मिला हुआ दिखता है तो कभी नदी के प्रदूषित होने की खबर आती है। पर अब दिल्ली में सत्तासीन केजरीवाल सरकार अगले तीन साल में यमुना नदी को फिरसे स्वच्छ करने के साथ ही राजधानी को वायु प्रदूषण मुक्त करने की तैयारी कर रही है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मगलवार को बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी दिल्ली में जल शोधन संयंत्रों व इंटरसेप्टर योजना के पूरा होने के बाद यमुना नदी में गंदा पानी नहीं गिरेगा। प्रदूषण को कम करने का काम अभी से शुरू कर दिया जाएगा और उम्मीद है अगले 25 सालों में दिल्लीवासी साफ हवा और पानी की उम्मीद कर सकते है ।
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जल शोधन संयंत्र और इंटरसेप्टर की मदद से यमुना को तीन वर्ष के अंदर स्वच्छ बनाने का निर्णय किया है। एसटीपी की मदद से यमुना में गिरने वाले गंदे पानी को रोका जा सकता है । उपमुख्यमंत्री की मने तोइंटरसेप्टर सीवर परियोजना का काम भी लगभग पूरा हो गया है। दिल्ली में पानी की आपूर्ति बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार ने जलापूर्ति नेटवर्क बढ़ाने पर भी जोर दिया है।