1 जून से 6 जून तक बंद रहेगा आयकर विभाग का वेब पोर्टल
भारत में 1 जून 2021 से कई नए और बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसमें से एक बड़ा बदलाव आयकर विभाग में भी होने जा रहा हैं। आयकर विभाग ने सिस्टम विंग द्वारा जारी एक आदेश में कहा की देशभर में 1 जून से 6 जून तक आयकर विभाग का वेब पोर्टल बंद रहेगा। आयकर विभाग में अब नया ई- फाईलिंग वेब पोर्टल पेश किया जायेगा।
नया ई- फाईलिंग वेब पोर्टल होगा पेश
आयकर विभाग करदाताओं के लिए 1 जून से एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल पेश करने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल 6 जून तक तैयार हो जायेगा। इस नए ई-फाइलिंग वेब पोर्टल का इस्तेमाल आईटीआर दाखिल करने और अन्य कर संबंधी कार्यों के लिए कर सकते हैं।
आयकर विभाग ने एक आदेश में कहा कि पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर जाने का काम 1 जून से 6 जून तक पूरा हो जाएगा। 7 जून से नए ई-फाइलिंग वेब पोर्टल को चालू कर दिया जाएगा।
आयकर विभाग की अधिकारीक वेबसाइट
आयकर विभाग करदाता 1 जून से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट (incometaxindiaefilling.gov.in) पर लॉगइन नहीं कर सकते हैं।
आयकर विभाग की नई वेबसाइट
आयकर विभाग की नई वेबसाइट के लिए करदाताओं को INCOMETAX.GOV.IN पर जाना होगा।