दिल्ली NCR में यात्रा करने वाले ध्यान दें.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी, 2022 तक वाहनों की गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी कर दी गई है। बढ़ते कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यह व्यवस्था लागू की है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) केके सिंह की ओर से जारी निर्देश में गति सीमा के बोर्ड लगाने के अलावा रिफ्लेक्टिव टेप, एंट्री-एक्जिट प्वाइंट पर फाग लाइट लगाने के लिए भी कहा गया है।

Challans
Challans

पक्का कटेगा चलान.

अगर स्पीड लिमिट का ध्यान ना रखते हुए अगर आप नए लिमिट को पार करते हैं तो आपके ऊपर तुरंत ₹2000 तक का चालान किया जाएगा और बार-बार ऐसे उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त भी किया जा सकता है.

Delhi Overspeed Challan दिल्ली संग पूरे Ncr में नया चलान, आज से लागू, स्पीड लिमिट इन रूट पर किया गया कम, 2000 रुपया का होगा जुर्माना

सर्दी के दिनों में सहूलियत ज्यादा रखने के लिए यह तैयारी एक प्रशासनिक स्तर से पूरी मुस्तैदी से किया जा रहा है ताकि अनहोनी वाली घटनाएं इस बार की सर्दियों में पिछले बार से कम हो.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर