DU में merit के आधार पर होगें अब admission
देशभर में मंगलवार को सीबीएसई के 12वी की बोर्ड परीक्षा के रद्द होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने merit के आधार पर छात्रों का admission लेने का फैसला किया हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के vice-chancellor पीसी जोशी ने 12वी की बोर्ड परीक्षा के रद्द होने के बाद यह फैसला लिया की DU में प्रवेश प्रक्रिया merit के आधार पर होगा। जिसके लिए विधार्थियो को केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा यानी Central Universities Common Entrance Test (CUCET) देना होगा।
कैसे होगा DU में admission
Central Universities Common Entrance Test (CUCET) के आधार पर होगा दिल्ली विश्वविद्यालय में admission
दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 98 प्रतिशत आवेदक CBSE के छात्र हैं।