नई दिल्ली

दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों में सुरक्षा की दृष्टि से जल्द ही और इंतजाम बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बाहर मेट्रो पुलिस ने इन इलाकों का सर्वे किया और पाया की इन जगहों पर थोड़ी समस्या है। मेट्रो स्टेशन के यह बाहर के इलाके ग्रे एरिया में आते हैं। इन जगहो पर ना तो लोकल पुलिस और ना ही मेट्रो की ओर से पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

Images 49 1 दिल्ली मेट्रो में अपराध रोकने के लिए 1000 Cctv कैमरे 190 स्टेशनों के बाहर लगाए जाएंगे

अपराध रोकने के लिए 1000 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे

दिल्ली मेट्रो में क्राइम को रोकने के लिए स्टेशनों के बाहर CCTV कैमरों की ग्रे एरिया में पर्याप्त कवरेज होगी। करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरे दिल्ली के तमाम मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगाए जाएंगे। एक प्रस्ताव इसको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो की दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर को भेजा जाएगा। इसके बाद दिल्ली के 190 मेट्रो स्टेशनों के बाहर 1000 सीसीटीवी कैमरों का कवच अपराध रोकने के लिए तैयार हो जाएगा।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.