दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अगले साल यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है जिसे दिल्ली के 30 लाख जनता को फायदा मिलेगा। दिल्ली मेट्रो यात्रियों का सफर झंझटमुक्त होने के लिए डीएमआरसी ने अगले साल मेट्रो की 9 लाइनों पर कॉमन मोबिलिटी कार्ड सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

इस कॉमन मोबिलिटी कार्ड से न सिर्फ यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो, रिचार्ज, शॉपिंग जैसी सुविधा पा सकते हैं। वहीं पार्किंग बुक करने से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे लाइन से भी यात्रा करने का मौका इस कार्ड से मिलेगा। इस कार्ड के होने से सभी काम कैशलेस होंगे।

Images 2021 04 09T153950.837 दिल्ली मेट्रो द्वारा काॅमन मोबिलिटी कार्ड सेवा जल्द होगी शुरू, दिल्ली के 30 लाख मेट्रो यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस कार्ड के मेट्रो लाइनों पर शुरू होने से सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का काम शुरू हो चुका है दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो एनसीएमसी की सुविधा रेड ब्लू और मेजेंटा समेत सभी 9 लाइन मेट्रो पर उपलब्ध होगी।