दिल्ली मेट्रो ट्रवेल करने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए 100 इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर फीडर बसें सड़क पर उतारने की तैयारी की है। इसे कुछ ही सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर फीडर बसें रफ्तार भरने लगेंगी। शुरुआत में 50 बसें आएंगी। इन बसों का परिचालन दिल्ली के दो कलस्टर क्षेत्रों के 10 चिन्हित रूटों पर किया जाएगा।

16 03 2021 Delhi Metro 21468748 17422614 1 दिल्ली मेट्रो :अब मेट्रो की इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर फीडर बसें होंगी सड़को पर ,लोगों को मिलेगी गर्मी से भी राहत

यह बसे उत्तर व् पूर्वी दिल्ली के पांच रूटों पर चलेगी इससे मेट्रो से उतरने के बाद यात्रियों के आगे के गंतव्य का सफर भी आरामदायक होगा। इसके अलावा सफर के दौरान गर्मी से भी राहत मिलेगी। यह बसे (DMRC) के अंतर्गत चलेंगी जिनकी जिम्मेदारी निजी ऑपरेटर संभालेंगे।

Download 31 दिल्ली मेट्रो :अब मेट्रो की इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर फीडर बसें होंगी सड़को पर ,लोगों को मिलेगी गर्मी से भी राहत

डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत में या अप्रैल में 50 बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगले कुछ महीने में अतिरिक्त 50 बसें भी चरणबद्ध तरीके से सड़क पर उतरेंगी। इन इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर बसों 14 मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन की सुविधा होगी। इन बसों में 24 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *