दिल्ली मेट्रो घर तक छोड़ेगी AC गाड़ी से
मेट्रो स्टेशन से लास्ट माइल कनेक्टविटी देने के लिए डीएमआरसी मिनी बस के रूप में फीडर बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए 40 नई वातानुकूलित सस्ती मिनी बस चलाई जाएंगी।
मेट्रो के तरफ़ से ही होगा तय किराया
मेट्रो ने इसके परिचालन के लिए निजी संचालकों को निविदा जारी करके आमंत्रित किया है। निजी संचालकों के पास इसके परिचालन से लेकर मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी होगी। मेट्रो संचालकों को मेट्रो फीडर बसों के लिए डिपो में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह बसें अलग-अलग रूट पर चलेंगी, जिसका किराया मेट्रो की ओर से ही तय किया जाएगा।
9 Metro Station से सुविधा चालू
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के 9 स्टेशनों से चार रूट पर 56 मेट्रो फीडर बसें चल रही हैं। इसके अलावा अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से लास्ट माइल कनेक्टविटी के लिए ई-रिक्शा का परिचालन किया जा रहा है।
799 UNIT देगी सेवा
द्वारका उप शहर में भी जल्द ही ई-ऑटो का परिचालन शुरू होगा। शुरूआत में द्वारका में 50 ई-ऑटो से शुरूआत की गई है, जो कि बाद में बढ़ाकर 136 किए जाएंगे। पूरी दिल्ली में अलग-अलग स्टेशन से आने वाले दिनों में 799 ई-ऑटो भी चलाएं जाएंगे।