दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अनलॉक-5 में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयोजनों के लिए 200 लोगों के एकत्र होने की मंजूरी दे दी है। छूट 31 अक्तूबर तक के लिए दी गई है। अब तक महज 100 लोगों को ही इकट्ठा होने की अनुमति थी।
रामलीला के आयोजन में भी यही अड़चन आ रही थी। आयोजकों का कहना था कि रामलीला मंचन के लिए इतने तो कलाकार ही मंच पर होते है। हालांकि अभी भी रामलीला के आयोजन को लेकर डीडीएमए ने भी किसी तरह की स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। रविवार को दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी कर दो सौ लोगों की क्षमता तक आयोजन की मंजूरी दे दी। लेकिन जुलूस, सभा व प्रदर्शनी के आयोजन की मंजूरी नहीं दी गई है।
अनलॉक-5 में केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही आयोजन स्थल पर संख्या सुनिश्चित की जाएगी। ज्यादातर आयोजन स्थल पर क्षमता से आधे लोग ही शामिल हो सकेंगे। आयोजन स्थल पर प्रवेश व निकास के लिए अलग अलग प्रावधान करने का निर्देश है।