दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को ट्रैफिक जाम में फंसे 2 ऑक्सीजन कंटेनरों को ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के रास्ते में गलियारे बना कर अस्पताल पहुँचने में मदद की। दिल्ली पुलिस ने ऐसा कर बाहरी दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संकट को रोका, जहां कोविद -19 के 235 रोगियों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली पुलिस ने इसी के साथ चार अस्पतालों से 25 सिलेंडरों की व्यवस्था श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के लिए किया।
सुनील सुंबली संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा नोएडा और फरीदाबाद सीमाओं पर ट्रैफिक जाम में फंसे 2 ऑक्सीजन कंटेनरों के कारण सोमवार रात अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति में देरी होने लगी थी ऐसे में दिल्ली पुलिस ने गलियारे प्रदान करते हुए ऑक्सीजन कंटेनरों को रास्ता दिया ताकि वह समय पर अस्पताल पहुँच सके। ऑक्सीजन कंटेनर में लगभग 19,500 लीटर ऑक्सीजन था।