दिल्ली में NDMC ने शुरू की स्वच्छ पर्यावरण मुहिम
दिल्ली में दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) ने सरकारी कॉलोनियों और दफ्तरों में स्वच्छ पर्यावरण मुहिम शुरू की हैं। इस मुहिम के तहत सरकारी कॉलोनियों और दफ्तरों में इंडोर प्लांट जैसे एलोवेरा, आर्किड, सैंसवेरिया, स्नेक प्लांट, सेफ्टीफाइला समेत चुनिंदा प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। सौंदर्यीकरण के साथ इन्हें सेहत, साफ-सुथरी आबोहवा का बेहतर विकल्प माना जाता है।
अब दफ्तरों और घरों में मिलेगी तरोताजा हवा
NDMC के सरकारी कॉलोनियों और दफ्तरों में इंडोर प्लांट लगाने की इस मुहिम से अब दफ्तरों और घरों में तरोताजा हवा मिलती रहेगी। दिल्लीवालों को भी NDMC इस तरह के इंडोर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यह पौधों प्रदूषण को घटाने में मददगार होते हैं।
3,850 पेड़ लगाने का हैं लक्ष्य
इस साल दिल्ली में दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) ने 3,850 पेड़ समेत 5 लाख झाड़ियां लगाने का लक्ष्य रखा है।