दिल्ली में liquor शॉप के बहार भीड़
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने lockdown की घोषणा कर दी है इसी डर से दिल्ली के गोल मार्केट शॉप, खान मार्केट की शराब की दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और लोगों ने लिकर ख़रीदने के लिए लाइन लगा दी है। इसमे कई लोग सामाजिक दुरी का उलंघन कर लाइन में शराब खरीदने पहुँच चुके है। जिसमे इस दौरान हालात इतने खराब हो गए थे कि कोई भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहा था, ऐसे में दिल्ली पुलिस को लाठी चार्ज के साथ शराब की दुकानों को बंद तक करवाना पड़ा था।
People queue up outside a liquor shop in Gole Market area.
— ANI (@ANI) April 19, 2021
Delhi govt has decided to impose a lockdown in Delhi, from 10 pm tonight to 6 am next Monday (26th April). pic.twitter.com/DdbSfKaiHT
26 अप्रैल तक लगेगा कर्फ्यू
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज एक अहम फैसला लिया है । आज ही उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री रात 10 बजे से आगामी 26 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू लगाने की तैयारी हो चुकी है । सूत्रों के मुताबिक वीकेंड लॉक डाउन की तरह कई और सख्त नियम भी आज लागू किए गए है। वही स्थिति गम्भीर होने पर लाॅक डाउन जैसे सख्त नियम भी आ सकता है।