दिल्ली में Dwarka Underpass सहित कई इलाकों में हुआ रूट डाइवर्ट
राजधानी दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई हैं जिस कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों मे जलभराव हो गया हैं। जलभराव होने की वजह से कई इलाकों मे ट्रैफिक जाम लग गया हैं तो कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डाइवर्ट कर दिया गया हैं। दिल्ली के Dwarka Underpass पर जलभराव होने से ट्रैफिक डाइवर्ट हो गया हैं।
इन इलाकों में हुआ रूट डाइवर्ट
-Dwarka Underpass पर जलभराव के कारण NSG redlight से Dwarka Underpass की तरफ जाने वाले यातायात को स्लिप रोड से ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है
– पेड़ गिरने के कारण थिमैया चौक से धौला कुआँ की तरफ जाने वाले यातायात को बंद कर दिया गया है।थिमैया चौक से यातायात को बेस हॉस्पिटल और गोपीनाथ की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है
इन इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम
सेंट्रल स्कूल
मोती नगर
ITO
पटेल नगर
धौला कुआँ
ओखला मांडी
Dwarka Underpass
महरोली
मथुरा रोड
कुतुबमिनर मेट्रो स्टेशन,
IP फ्लाइओवर