दिल्ली में कोविड पीक के समय भी लोगों ने तोड़े नियम
दिल्ली में अप्रैल-मई के महीने कोरोना की दूसरी लेहर के कारण अस्पतालों से ज्यादा भीड़ श्मशानों में थी, इसके बावजूद भी लाखों लोग सड़क पर घूमने से बाज नहीं आए और अपनी जान खतरे में डाली।
42 दिनों में दर्ज हुए 8300 FIR
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कोरोना की दूसरी लेहर के दौरान 42 दिनों में 8300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। दिल्ली में पिछले साल 80 दिनों में करीब 25 हजार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुआ था। पुलिस के अनुसार, मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों का चालान काटा गया, लेकिन जब उन्होंने नियमों को मानने से मना किया तो मजबूरी में पुलिस को उन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करना पड़ा।