ढील के बीच बढे कोरोना के मामले
पाबंदियों में ढील के बीच दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं। मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 316 नए मामले आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में यहां 41 और लोगों ने जान गंवा दी। जबकि संक्रमण दर 0.44 फीसदी पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 24,668 हो गई है।
इतने लोगों को अब तक मिल चुकी हैं वाक्सिन
जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है तो पिछले 24 घंटे में 66,175 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें से 33,767 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 32,408 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। राजधानी में अब तक 57,32,699 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। कुल 44,14,615 को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। वहीं, 13,18,084 को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं।