दिल्ली में 12 जगहों पर गिरे पेड़
दिल्ली में तीनों निगमों के इलाके में तेज बारिश होने की वजह से अलग-अलग जगह जलजमाव के साथ पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में दक्षिणी निगम के अनुसार, भारी बारिश होने के कारण तीनों निगमों के क्षेत्र में कुल 12 जगहों पर पेड़ गिरे हैं। दिल्ली में, कुल 8 जगहों पर पानी भरा हुआ हैं।
पंप लगाकर किया पानी निकासी का इंतजाम
दिल्ली में पूर्वी निगम की रिपोर्ट के अनुसार, जलजमाव की शिकायत केवल एक जगह पर मिली है। उत्तरी दिल्ली में किशनगंज रेलवे अंडरपास के पास भी जलजमाव की समस्या बनी रही। इसे देखते हुए निगम की ओर से दिल्ली के कुछ जगहों पर पंप लगाकर पानी निकासी का इंतजाम किया गया हैं। हालांकि, दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से परेशानी बनी रही।