दिल्ली में हुई भारी बारिश, 65 जगहों पर लगा जाम, सड़कों पर थम गए

दिल्ली में मानूसन की पहली बारिश सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए। दिल्ली में भारी बारीश होने से जगह जगह जलभराव हो गया हैं। दिल्ली में सोमवार को लगातार भारी बारिश हुई हैं। दिल्ली में सोमवार सुबह से शाम 5 बजे तक 65 जगहों पर जाम लगा है। दिल्ली के सड़कों पर जलभराव होने के कारण खराब DTC बसों ने भी समस्या बढ़ाई हैं। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की 304 बसें बारिश से खराब हुईं।

Images 15 2 दिल्ली में हुई भारी बारिश, 65 जगहों पर लगा जाम, सड़कों पर थमे पहिए

इन मार्गों पर वाहनों की लगी लंबी लाइन 

पुल प्रह्लाद पुर

नरेला अंडर पास

अरविंदो मार्ग

एमबी रोड

मथुरा रोड

रिंग रोड

राजधानी दिल्ली में बीती रात काफी देर तक बारिश हुई है। जब लोग आज सुबह अपने कार्यालयों के लिए निकले तो सड़कें पानी से लवालव थी। दिल्ली की कई सड़कों पर कई फीट तक पानी जमा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को जलभराव के कारण ट्रैफिक रोकना पड़ा और दिल्ली के जिन अंडरपास पर पानी भरा था, वहां का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

Images 14 2 दिल्ली में हुई भारी बारिश, 65 जगहों पर लगा जाम, सड़कों पर थमे पहिए

इन सड़कों पर भरा पानी, 65 जगहों पर लगा जाम

सड़कों पर पानी जमा होने से इन 65 जगहों पर लगा जाम एमबी रोड, आश्रम चौक, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, ग्रीन पार्क, हौजखास, चिराग दिल्ली, DND, मुंडका सरायकालेखां, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, एसआईएसबी, आजादपुर, रोहिणी, राजा गार्डन, धौला कुंआ मोती बाग, चाणक्यपुरी, मथुरा रोड, प्रगति मैदान, पुल प्रह्लादपुर, आईटीओ, डब्ल्यू पांइट, विकास मार्ग, मंडी हाउस, धौला कुंआ, नजफगढ़, लामपुर, बांकरपुर, पुल प्रह्लादपुर ,पालम क्षेत्र, नजफगढ़, नरेला अंडरपास।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.