दिल्ली में हुई तेज बारिश ITO, कश्मीरी गेट समेत कई जगहों पर लगा जाम, लोग हुए परेशान
दिल्ली में तेज बारिश होने से सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। दिल्ली में मंगलवार को 5 बजे ही अंधेरा छा गया और कुछ देर बाद ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। दिल्ली में लगातार बारिश होने से सड़को पर जलजमाव हो गया हैं जिससे दिल्ली के कई इलाकों में व्यस्त समय में जाम लगा हैं।
जलजमाव से बढ़ी परेशानी इन जगहों पर लगा जाम
दिल्ली की सड़कों पर तेज बारिश की वजह से जलजमाव हो गया हैं। इस वजह से सड़कों पर जाम की समस्या रही। करीब डेढ़ घंटे तक वाहन सड़कों पर रेंगते रहे।
इन जगहों पर लगा जाम
आईटीओ (ITO)
पुल प्रह्लादपुर,
जखीरा,
मूलचंद अंडरपास,
धौला कुआं,
वसंत कुंज,
ग्रेटर कैलाश,
विकास मार्ग,
लक्ष्मी नगर,
गीता कॉलोनी,
कृष्णा नगर,
शाहदरा,
सीलमपुर,
वेलकम,
ब्रह्मपुरी,
दिलशाद गार्डन,
सीमापुरी,
कश्मीरी गेट,
तीस हजारी,
पुल बंगश,
शक्ति नगर,
सब्जी मंडी,
करोल बाग,
पटेल नगर
उत्तम नगर
नई दिल्ली से लेकर दक्षिणी दिल्ली तक के पॉश इलाकों में भी बारिश के कारण जाम लगा रहा। वहीं, दिल्ली में शाम के समय पूर्वी और उत्तर-पूर्वी इलाके के लोग जाम झेलते रहे।