दिल्ली में कबसे खुलेंगे स्कूल ?
दिल्ली में स्कूल, कॉलेज खोलने चाइयें या नहीं, इस पर दिल्ली सरकार टीचर्स, पेरेंट्स और स्टूडेंट्स की राय लेगी , मनीष सिसोदिया ने कहा, पड़ोसी राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। इस पर सरकार लोगों से राय लेकर फैसला करेगी कि क्या दिल्ली में अब स्कूल खुलें और कैसे खुलें ।
मनीष सीसोधिया ने ट्वीट कर कहा
उन्होंने कहा दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों, प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए? अगर खोलना चाहिए तो आपके इस पर क्या सुझाव हैं?
दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों, प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए? अगर खोलना चाहिए तो आपके इस पर क्या सुझाव हैं? : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/w0KpPCMQCh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
पहले भी लग चुके है अटकले
कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। वहीं, तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में स्कूलों को खोलने में खतरा है। देश में 18 साल से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है। देश में 12 से 18 साल से उम्र के बच्चों के लिए अगले कुछ महीनों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है। इसे लेकर ट्रायल चल रहे हैं। एसे में केजरिवल सरकार ने पहले कहा था की दूसरे राज्यों से लेंगे सहमति पर अब पेरेंट्स की मांग रहे सलाह ।