दिल्ली में 45 दिन में पहली बार 1500 से अधिक ICU बेड हुए खाली
दिल्ली में कोरोना महामारी के हालात सुधर रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में भी अब मरीजों की सख्या कम होने लगी हैं। दिल्ली के अस्पतालों में पहली बार 45 दिन बाद 1500 से अधिक ICU बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हुए हैं।
दिल्ली में मार्च के महीने में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई थी जिस कारण अस्पतालों में दैनिक संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी थी। दिल्ली के अस्पतालों में करीब एक माह तक गंभीर मरीजों के लिए ICU बेड की कमी हो गई थी।
दिल्ली में पिछले 8 दिनों से धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं।दिल्ली में अब कोरोना मरीजों के लिए 6869 ICU बेड में से 1574 ICU बेड उपलब्ध हैं। दिल्ली के अस्पतालों में पहली बार 45 दिनों में 1500 से अधिक ICU बेड खाली हैं। दिल्ली सरकार ने 800 से ज्यादा ICU बेड एक सप्ताह में बढ़ाई हैं। दिल्ली में अब ICU में भर्ती मरीजों की संख्या 6000 से नीचे हो गई है।
इन अस्पतालों में है 1574 ICU बेड उपलब्ध
जीटीबी अस्पताल – 433
लोकनायक – 332
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी – 164
अन्य अस्पतालों – 40 से 50
एक सप्ताह में दिल्ली में ICU बेड कि स्थिति में ऐसे आया सुधार
तारीख ICU बेड मरीज भर्ती खाली
14 मई 6073 5789 284
20 मई 6869 5289 1580