दिल्ली में 45 दिन में पहली बार 1500 से अधिक ICU बेड हुए खाली

दिल्ली में कोरोना महामारी के हालात सुधर रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में भी अब मरीजों की सख्या कम होने लगी हैं। दिल्ली के अस्पतालों में पहली बार 45 दिन बाद 1500 से अधिक ICU बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हुए हैं।

दिल्ली में मार्च के महीने में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई थी जिस कारण अस्पतालों में दैनिक संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी थी। दिल्ली के अस्पतालों में करीब एक माह तक गंभीर मरीजों के लिए ICU बेड की कमी हो गई थी।

Images 3 7 दिल्ली में सुधर रहे हैं कोरोना के हालात, 45 दिन में पहली बार हुए 1500 से अधिक Icu बेड खाली

दिल्ली में पिछले 8 दिनों से धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं।दिल्ली में अब कोरोना मरीजों के लिए 6869 ICU बेड में से 1574 ICU बेड उपलब्ध हैं। दिल्ली के अस्पतालों में पहली बार 45 दिनों में 1500 से अधिक ICU बेड खाली हैं। दिल्ली सरकार ने 800 से ज्यादा ICU बेड एक सप्ताह में बढ़ाई हैं। दिल्ली में अब ICU में भर्ती मरीजों की संख्या 6000 से नीचे हो गई है।

इन अस्पतालों में है 1574 ICU बेड उपलब्ध

जीटीबी अस्पताल – 433

लोकनायक – 332

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी – 164

अन्य अस्पतालों – 40 से 50

Images 4 3 दिल्ली में सुधर रहे हैं कोरोना के हालात, 45 दिन में पहली बार हुए 1500 से अधिक Icu बेड खाली

एक सप्ताह में दिल्ली में ICU बेड कि स्थिति में ऐसे आया सुधार

तारीख   ICU बेड   मरीज भर्ती     खाली

14 मई   6073       5789             284

20 मई   6869       5289            1580

 

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *