दिल्ली में शुरू कोरोना टीकाकरण

दिल्ली में कोरोना के विरुद्ध अब 18 से अधिक उम्र वालों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरूं हो चूका है ,दिल्ली के अलग अलग छेत्र में टीकाकरण अभियान शुरूं किया गया है , लोगों की लम्बी कतार देखने को मिली तो कहि पर सामान्य भीड़। कही विनोद नगर के एक टीकाकरण केंद्र पर लोग अपनी खुराक लेने के लिए कतार में खड़े हैं तो वही राजधानी दिल्ली के पंडारा पार्क में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे।

E0Cjcq2Voaylhft दिल्ली में शुरू हुआ वेक्सीनेशन ड्राइव , 18 से अधिक उम्र वाले इन जगहों पर करवा सकते है अपना टीकाकरण

दिल्ली में कोरोना को हारने का लक्ष्य

> केजरीवाल सरकार ने 76 स्कूलों में 301 केंद्र स्थापित किए
> 300 स्कूलों में 3000 ऐसे केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य
> दिल्ली सरकार सभी को मुफ्त Vaccine लगाएगी
> सभी को Vaccinate करके ही कोरोना को मात दी जा सकती है!

डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया ने कहा

दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में आज टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके साथ ही 18-45 आयु वर्ग के 301 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो गया है। हमारा लक्ष्य एक स्कूल में 10 केंद्र बनाना है। जब हम अधिक टीके प्राप्त करेंगे, हम केंद्रों की संख्या का विस्तार करना जारी रखेंगे , उन्होंने कहा ” सामूहिक टीकाकरण का परिणाम उस दिन होगा जहां हम COVID के कारण किसी भी मृत्यु के गवाह नहीं बनेंगे … और बाद में शून्य मामले होंगे … मैं दिल्ली के नागरिकों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं। कोविद को हराने के लिए टीकाकरण एकमात्र उपकरण है। “