दिल्ली में वैक्सीन ख़त्म
दिल्ली में पिछले दो हफ़्ते रिकॉर्ड स्पीड पर वैक्सीन लगाने का काम चला, लेकिन फ़िलहाल दिल्ली में वैक्सीन ख़त्म है और केंद्र सरकार से सप्लाई भी फ़िलहाल नहीं आ रही, दिल्ली के उपमुख्य मंत्री मनीष सीसोधिया ने ट्वीट कर बताया ” दिल्ली में पिछले दो हफ़्ते record-speed पर वैक्सीन लगाने का काम चला. लेकिन फ़िलहाल दिल्ली में वैक्सीन ख़त्म है और केंद्र सरकार से सप्लाई भी फ़िलहाल नहीं आ रही. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली वालों की ज़रूरत के हिसाब से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए”.
दिल्ली में पिछले दो हफ़्ते record-speed पर वैक्सीन लगाने का काम चला. लेकिन फ़िलहाल दिल्ली में वैक्सीन ख़त्म है और केंद्र सरकार से सप्लाई भी फ़िलहाल नहीं आ रही.
— Manish Sisodia (@msisodia) July 6, 2021
मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली वालों की ज़रूरत के हिसाब से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए.