दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने नोटिस जारी करते हुए उन सारे वाहन चालकों को सूचित किया है कि वह अगर वाहन चला रहे हैं और अपने पास डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी नहीं रखे हैं तब वह किसी भी प्रकार से व्हाट्सएप या पीडीएफ में डाउनलोड किया हुआ या स्कैन किया हुआ फोटो ट्रैफिक विभाग को ना दिखाएं इस पर उन पर चालान किया जा सकता है.

Cornarestrcition Bccl दिल्ली में लेकर निकल रहे हैं गाड़ी तो ध्यान दें, ये सब पेपर नही चलेगा, App में ही दिखाना होगा Permit और License

वहीं दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने या अभी जानकारी दिया है कि अगर वह एमपरिवहन एप या डीजी लॉकर के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी के अन्य कागजात दिखाते हैं तो उसे हर तरीके से वैलिड माना जाएगा और उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी. इन दो माध्यम से दिखाए गए प्रमाण पत्र 100% वैद्य हैं और कानून के दायरे में आते हैं.

इस बारे में परिवहन विभाग ने अपने सारे ट्रैफिक संचालन में लगे अफसरों को भी अखबार और अन्य पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है अतः आप अगर अब बाहर निकल रहे हैं तो व्हाट्सएप या अन्य तरीके से प्रमाण पत्र दिखाने की कोशिश ना करें. या तो अपने साथ हार्ड कॉपी रखें या फिर एमपरिवहन ऐप या डीजी लॉकर के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट दिखाएं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर