दिल्ली में लांच हुआ ऑटो एम्बुलेंस सर्विस
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक संजय सिंह ने एक नई पहल शुरू की है जिसमे उन्होंने ऑटो एम्बुलेंस सर्विस की शुरुवात की है, जिससे किसी भी जरूरत मंद को कभी भी अगर एम्बुलेंस की जरूरत पड़ी तो वह इनके द्वारा प्रदान की गयी सर्विस का लाभ उठा सकते है , इसमें एक और ख़ास बात यह है की इस ऑटो एम्बुलेंस के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर को भी साथ जोड़ा गया है जिससे सास फूलने पर इसका इस्तेमाल सही समय पर किया जा सके।
Rajya Sabha MP @SanjayAzadSln launches ‘AUTO AMBULANCES SERVICE’, fitted with oxygen support in #Delhi. Helpline: 9818430043/ 011-41236614. Reports @PrashantSoniNBT pic.twitter.com/Qq9KPFi1md
— NBT Dilli (@NBTDilli) May 5, 2021
जरूरतमंद यहाँ करे संपर्क
आप विधायक संजय सिंह की इस ऑटो एम्बुलेंस सर्विस की सुविधा पाने के लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है , जरूरत पड़ने पर आप इस 9818430043/ 011-41236614. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है बिजी आने पर इस पर मैसेज कर सकते है।