अक्सर आपको शॉपिंग वेबसाइट को लेकर ऐसे फोन आते होंगे जिसमें आपको कई तरह के इनाम जीत लेने या नया गिफ्ट कार्ड मिलने का दावा किया जाता था.  इतना ही नहीं नौकरियों को लेकर भी कई तरीके के ऑफर लेकर आजकल दिल्ली में खूब फोन आ रहे हैं.

Delhi Police 1 दिल्ली में रहने वाले लोगों को राहत, पकड़ाया फ़र्ज़ी नौकरी और Ecommerce साइट का मनेजर, एक बार पूरी डिटेल देख ले.

 दिल्ली पुलिस ने इसी क्रम में एक फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है और पाया कि इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए कई मासूम लोगों को नौकरी और शॉपिंग वेबसाइट के नाम पर कैसे उगाए गए हैं.

 दिल्ली पुलिस ने इस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है ताकि पता लग सके किया जालसाजी कितनी बड़ी थी और इसके पीछे मुख्य चेहरे और कौन-कौन से हैं.

Image

Fake Call Centre which allured inncoent victims through job offers and fake shopping websites busted with the arrest of its Manager.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर