दिल्ली में पिछले 2 महीने में कोरोना ने ली 12,000 से अधिक लोगों की जान
दिल्ली में मई के महीने में कोरोना वायरस की यह लहर युवाओं के लिए सबसे घातक साबित हुई है। कोरोना के कारण 12,000 से ज्यादा लोगों की दिल्ली में मौत हो चुकी है। पिछली लहर के मुकाबले कोरोना वायरस की यह लहर युवाओं के लिए ज्यादा जानलेवा साबित हुई है।
इस साल के कोरोना वायरस के कारण मौतों के आंकड़े
दिल्ली में मई के महीने में शुक्रवार तक 6,684 लोगों की जान गई हैं। इन मौतों के आंकड़ों के उम्र के हिसाब से अभी डेटा उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उम्र के हिसाब से कोरोना वायरस से मरने वालों के डेटा अप्रैल तक उपलब्ध है।
अप्रैल में उम्र के हिसाब से मौतों के आंकड़ों
उम्र मौत
60 साल या अधिक 2,526
45 से 59 साल 1,634
18 से 44 साल 892
दिल्ली में मार्च के महीने में 117 लोगों की मौत हुईं और 57 लोगों की मौत फरवरी में हुई थी।
जनवरी में उम्र के हिसाब से मौतों के आंकड़ों
उम्र मौत
60 साल या अधिक 300
45-59 साल 78
18 से 44 साल 40