weekend curfew के दौरान दिल्ली मेट्रो और DTC बसों ने किया बदलाव

दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने weekend curfew का फैसला लिया है। यह शुक्रवार रात 10.00 बजे से सोमवार सुबह 5.00 बजे तक रहेगा। ऐसे में दिल्ली मेट्रो और DTC बसों ने इन 55 घंटों के लिए मेट्रो और बसों में राइड्स और फ्रीक्वेंसी कम करने के लिए बदलाव किया है। दिल्ली मेट्रो की फ्रीक्वेंसी weekend curfew के दौरान कम होगी।

Delhi Metro दिल्ली में मेट्रो और Dtc बसों ने Weekend Curfew के दौरान किया बदलाव, जाने पूरी List

जानिए कौन से मेट्रो station के line पर कितने Interval पर उपलब्ध होगा मेट्रो

Yellow line- 15 मिनट

Pink line- 15 मिनट

Magenta line- 15 मिनट

Red line-15 मिनट

Violet line-15 मिनट

Orange line-15 मिनट

Grey line-15 मिनट

Blue line-30 मिनट

Green line-30 मिनट

Weekend curfew के दौरान मेट्रो के अंतराल बढ़ाए गए हैं, ताकि जरूरी सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को आने जाने में दिक्कत ना हो। यात्रियों को पहले की तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सफर के दौरान सभी नियमों का पालन करना होगा।

DTC में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही कर सकते है सफ़र

DTC की सभी बसें में Weekend curfew के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सफ़र कर सकते है।

जरूरी सेवा जैसे- सरकारी कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और वो सभी लोग जिनके पास ई-पास या सरकारी पास हैं वह DTC बसों में सफ़र कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.