दिल्ली में 1,55,301 पैरा ट्रांजिट वाहन मालिकों को मिलेगा 5000 रुपये
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तौर पर प्रभावित हुए पैरा ट्रांजिट वाहन मालिकों को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी। सोमवार शाम से ही दिल्ली के ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा मालिकों के खाते में वित्तीय सहायता राशि भेजने की शुरुआत कर दी जाएगी।
ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा मालिकों को मिलेगा 5000 रुपये
पिछले साल की तरह इस साल भी परिवहन मंत्री ने वाहन मालिकों को राहत देने के लिए 5000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की हैं। परिवहन विभाग ने 1,55,301 पैरा ट्रांजिट वाहन मालिकों के लिए आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है।
यह 5000 रुपये पैरा ट्रांजिट वाहन (ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा) मालिकों के आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाएगी।