दिल्ली में मुफ्त भोजन सेवा

दिल्ली के तीन अस्पतालों के बाहर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए बीजेपी ने शुरू की मुफ्त भोजन सेवा, आरएमएल, एम्स और एलएनजेपी हॉस्पिटल के बाहर मरीजों के परिजनों को रोज फूड पैकेट बांटेंगे प्रदेश के नेता और पदाधिकारी।

पिछले दिनों के मुकाबले दिल्ली में कम टेस्ट

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं। लॉकडाउन के बाद भी हालत में कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद दिल्ली में हालात काफी बिगड़ गए हैं। इन सबके बीच दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग भी घट गई है। दिल्ली में संक्रमण की दर 32 प्रतिशत है यानी 100 कोरोना टेस्ट में 32 पॉजिटिव निकले।