दिल्ली में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, पिछले एक हफ्ते में ही जुलाई का औसत हुआ पार
दिल्ली-एनसीआर में देरी से आए मानसून ने बीते दो दिनों में रफ्तार पकड़ी है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में ही बारिश ने जुलाई में औसत का रिकॉर्ड पार कर लिया है। दिल्ली में जुलाई में अब तक 220.04 मिमी बारिश दर्ज हुई है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में ही 38.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो की पिछले 11 सालों में 1 दिन का रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में बारिश का दौर जारी रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना हैं। बुधवार को दिन के समय धूप निकल सकता है। हालांकि, इससे तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा और बारिश जारी रहेगा। दिल्ली में बुधवार को 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान और 24 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान होने का अनुमान हैं। मंगलवार को 31.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 24 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। दिल्ली में मंगलवार को हवा में नमी का स्तर 79 से लेकर 98 फीसदी तक रहा।
दिल्ली में कहा कितनी हुई बारिश
पालम 67.6 मिमी
लोदी रोड 34.1 मिमी
रिज 47 मिमी
नजफगढ़ 79.5 मिमी
नरेला 71.5 मिमी
पीतमपुरा 43 मिमी
मयूर विहार 13 मिमी
(सुबह 8:30 बजे तक)
अब तक का रिकॉर्ड
जुलाई में औसत बारिश 129 मिमी
अब तक हुई बरसात 220.04 मिमी