दिल्ली में केवल एक दिन का स्टॉक
राजधानी में कोरोना टीकाकरण को लेकर एक बार फिर बड़ी परेशानी शुरू हो चुकी है। दिल्ली सरकार के पास अब केवल एक ही दिन का स्टॉक बचा है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में वैक्सीन का संकट बढ़ने लगा है।
फिर वैक्सीन का संकट
सरकार ने जानकारी दी है कि फिलहाल 3.43 लाख खुराक का भंडारण है जिनमें से 2.61 लाख खुराक कोवाक्सिन की हैं, लेकिन कोविशील्ड की केवल 82 हजार खुराक बची हैं जोकि मंगलवार शाम तक 80 से 90 फीसदी तक खर्च हो जाएंगी। ऐसे में अगर सरकार को मंगलवार शाम तक वैक्सीन आपूर्ति नहीं की गई तो बुधवार को टीकाकरण केंद्रों पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इतने लोगों को लग चुकी है खुराक
आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में सोमवार तक कुल 83,82,845 कोविड वैक्सीन खुराक दी है। 19,10,694 लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है जबकि 64,72,151 लोगों को पहली खुराक मिली है। 45 से अधिक आयु वर्ग में 12,65,395 लोगों और 18-44 आयु वर्ग में 1,80,424 लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।