दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तर बढ़ने लगी हैं जिस कारण पिछले एक दिन में छह फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर देखने को मिला है। कोरोना संक्रमण के चलते एक दिन में 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा की 90201 सैंपल की पिछले एक दिन की जांच में कोरोना से 6.10 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं यह दर मंगलवार को 4.98 फीसदी था।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि 5506 लोग पिछले एक दिन में कोरोना से जांच के द्वारां संक्रमित मिले हैं। कोरोना के चलते 20 लोगों की मौत हुई है। 3363 कोरोना से मुख्त मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया हैं। अब कुल कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 690568 हो चुकी है और इन में से अब तक 659980 स्वस्थ्य हो चुके है। इसी के साथ 11,133 लोग अपनी जान भी गवा चुके है। आइसोलेशन पर 10048 मरीजों को उनके घरों में रखा गया है। दिल्ली में हर दिन कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली के 3708 इलाके सील किए जा चुके हैं।