दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 63 नए मामले हुए दर्ज
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिस कारण दिल्ली में कोरोनो वायरस के मामलों की कुल संख्या 14,36,207 हो गई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 580 है, जिनमें से 177 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।
3 लोगों की हुई मौत, 34 मरीज़ हुए ठीक
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 25,052 मौतों की पुष्टि हुई हैं। इस दौरान दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 34 मरीज़ कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 0.09% पर सकारात्मकता दर पहुँच गया हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 70111 COVID-19 परीक्षण किए गए है।
63 new cases, 3 death and 34 recovered in the last 24 hours; taking the total number of #CoronaVirus cases to 14,36,207 in Delhi. Total 25,052 deaths also confirmed. pic.twitter.com/6SFOhImQfI
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 30, 2021