दिल्ली में कोरोनावायरस केसेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार चौथे दिन कोरोनावायरस के 200 से ज्यादा मामले आए। शनिवार को 243 नए मामले आए। एक दिन में कोरोनावायरस से तीन लोगों की मौत भी हुई। 23 फरवरी को कोरोना के 145 केस थे, जो 24 फरवरी को 200, उसके अगले दिन 220 और फिर 256 तक पहुंच गए। दिल्ली के सभी 11 जिलों में कोरोनावायरस केस आ रहे हैं।

कुल मामले: 6,39,681

कुल डिस्चार्ज: 6,27,227

कुल मृत्यु: 10,911

सक्रिय मामले: 1,543

Evevf Mvkaeujlb दिल्ली में पिछले 24 घंटों में Covid19 के 217 नए मामले सामने आए और 78 लोग डिस्चार्ज हुए

हालांकि पॉजिटिविटी रेट 0.50% से नीचे बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ताजा मामलों में तेजी कोविड 19 सावधानियों की अनदेखी करने वाले लोगों से जुड़ा हो सकता है।