कालकाजी थाना पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक महिलाओं के साथ मिलकर इलाके में देह व्यापार का धंधा चलाते थे। आरोपितों की पहचान अंकित कुमार और ऋषभ के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली कि हंसराज पार्क के पास कुछ लोग देह व्यापार के इरादे से खड़े हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लिया एक्शन
गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर कार में सवार लोगों के पास भेजा गया, जहां तीन महिलाएं और दो युवक सवार थे। ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने पहले तीन हजार रुपये में सौदा किया। इसके बाद पास में मौजूद टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपितों को मौके से ही पकड़ लिया। आरोपितों ने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं था, इसलिए वे गलत संगति में पड़कर देह व्यापार करने लगे।