केजरीवाल पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों हमलावर
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पानी के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ एक साथ आक्रामक दिखे. दिल्ली कांग्रेस, केजरीवाल के घर के बाहर पानी के मुद्दे पर लगातार विरोध प्रदर्शन करती रही है. ऐसे में शुक्रवार को एक ही वक्त एक ही जगह और एक ही मुद्दे को लेकर आप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है ।
दिल्ली में निगम चुनाव नजदीक है
एक तरफ दिल्ली में निगम चुनाव नजदीक है दूसरी और बढ़ती पानी की किल्लत दोनों पार्टियों को संजीवनी बूटी से कम नहीं लग रही है. यही वजह है कि इस मुद्दे पर अब बीजेपी और कांग्रेस, केजरीवाल सरकार को घेरती हुई नजर आरही है ।
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरिवल पर लगाया आरोप
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में जब केजरीवाल सरकार आई थी तब पानी मुफ्त देने की बात कही आज पानी मुफ्त जरूर आ रहा है, लेकिन वह पीने लायक नहीं है. आए दिन लीवर किडनी के मरीजों की संख्या दिल्ली में बढ़ रही है. टैंकर माफिया दिल्ली में हावी हो चुका है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है.