दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कल से नाइट कर्फ्यू की शर्तें लागू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना के केस रोकने के लिए ये तमाम कवायद शुरू की हैं। हालांकि कोरोना का नियम सही से पालन नहीं करने के कारण संक्रिमतों की संख्या में भी लगातार बढोत्तरी होती जा रही है। सरकार द्वारा टैस्टिंग और वैक्सिनेशन पर जोर दिया जा रहा है ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जाए।
वहीं दिल्ली में 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू किए गए नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इस नाइट कफ्र्यू के दौरान ने नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माने भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें यूनाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा इसके बाद पूरे दिन किसी भी प्रकार की रोक टोक की नहीं है।
इन सबके बीच नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा वाले वाहनों वहीं ई पास वाले वाहनों को निकलने की इजाजत दी जा रही है। तो रात्रि में आवाजाही करने के लिए ई पास कैसे बनाएं आई बताते हैं।
ई-पास बनाने की प्रक्रिया
• ई पास के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा
• वेबसाइट पर जाकर न्यू बटन पर क्लिक करके ई पास के लिए आवेदन करें
• आवेदन करने के लिए 1 पेज खुलेगा जिसमें आपको तमाम प्रकार की शर्तें भरनी होंगी
• इसके अलावा सम्बन्धित जिलाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि लोगों को पास जारी करे ताकि नियमों का पालन ठीक से हो