कोरोना की तीसरी लहर हैं और भी खतरनाक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात भले ही सुधर रहे हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर IIT दिल्ली द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया हैं जिसमें रोजाना 45000 कोरोना के नए मामलों को लेकर आशंका जताई गई हैं। इस रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों की चिंता बढ़ गई है।
रोजाना कोरोना के 45000 नए मामले आ सकते हैं
IIT दिल्ली के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ सकती है कि रोजाना 45000 मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में करीब 9000 लोगों को रोजाना दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए दिल्ली को अभी से तैयार रहना होगा। दिल्ली में अगर ऐसी स्थिति आती है तो रोजाना 944 मिट्रीक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है।