वैक्सीन के लिए टीकाकरण केंद्रों पर आ रही परेशानी
वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण में काफी गिरावट आई है। पिछले एक दिन की तुलना में 50 फीसदी कम टीकाकरण बुधवार को हुआ है। बीते मंगलवार को 1.29 लाख खुराक दी गई थीं। जबकि बुधवार शाम 6 बजे तक केवल 64 हजार खुराक ही दी गईं।
कई टीकाकरण केंद्रों को कुछ समय बाद बंद करना पड़ा
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि वैक्सीन की कमी के चलते कई टीकाकरण केंद्रों को कुछ समय बाद बंद करना पड़ा है। एक तरफ लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण को बढ़ाना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन न होने से केंद्रों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
दिल्ली में करीब 500 से ज्यादा केंद्र बंद
दिल्ली सरकार का यह भी कहना है कि वैक्सीन की कमी की वजह से दिल्ली में करीब 500 से ज्यादा केंद्रों को बंद करना पड़ा है लेकिन जैसे ही वैक्सीन मिल जाएगी तो इन सभी सेंटर को फिर से खोल दिए जाएगा। सरकार के पास टीकाकरण की क्षमता है और उसको,तीन से चार लाख वैक्सीन रोजाना चाहिए। सरकार का दावा है कि वैक्सीन मिल जाए, तो खूब वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। वैक्सीन की कमी के चलते ही बार-बार केंद्रों को बंद करना पड़ रहा है।