केजरीवाल सरकार ने चीन से मँगाए 6 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर
दिल्ली में कोरोना महामारी के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी दिल्ली सरकार ने शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार द्वारा 2-2 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर के डिपो दिल्ली के 3 जगहों पर बनाए जायेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र के ऑक्सीजन डिपो का मुआयना करने पहुंचे थे।
चीन से 4,400 ऑक्सीजन सिलिंडर अब तक आ चुके हैं दिल्ली
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन से उन्होंने 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर मँगाए हैं, जिसमें से अब तक 4,400 ऑक्सीजन सिलिंडर आ चुके हैं बाकी 1600 ऑक्सीजन सिलिंडर 2 से 3 दिनों में आ जायेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए दिल्ली में 3 जगहों पर 2-2 हजार सिलिंडर के डिपो तैयार किए जा रहे हैं। दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से भी अगर किसी को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत होगी तो उसे दिया जाएगा। मायापुरी के अलावा दिल्ली में 2 अन्य जगहों की तलाश की जा रही है।