दिल्ली में बैन के बावजूद चीनी मांजे की हुई बिक्री
दिल्ली में बैन के बावजूद चीनी मांजे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिस कारण इस मांझे से लोग गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं। दिल्ली में प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल कर कई पतंगबाज लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
पिछले साल भी कई लोगों ने इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अपनी जान गवाई हैं। इसलिए अगर दिल्ली में इसी तरह यह जानलेवा चाइनीज मांझे बिकते रहे तो त्योहारी सीजन पर जानलेवा हादसे की आशंका बढ़ सकती है।
नंद नगरीः चेहरे पर आए 23 टांके
इस चाइनीज मांझे से दिल्ली के नंद नगरी में स्कूटर चला रहा एक युवक घायल हो गया। उसके भौंहे, नाक, मुह जख्मी हो गए और उसके चेहरे पर 23 टांके लगे हैं।
नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवरः गर्दन पर कट
नत्थू कॉलोनी के फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कट लग गया हैं।
वेलकम फ्लाईओवरः गर्दन को चीरा
वेलकम फ्लाइओवर से उतरे समय इस चाइनीज मांझे ने युवक की गर्दन को साइड की तरफ से चीरता चला गया। जिस कारण वो 10 दिन बेड पर पड़ा रहा।