दिल्ली में चल रहा था फैक कल सेंटर

दिल्ली में फैक कॉल सेंटर खोलकर सीधे अमेरिकी नागरिकों को ठगा जा रहा था। पश्चिम विहार पुलिस को पता चलने पर उसने छापेमारी की। पुलिस ने कॉल सेंटर चलाने वाले सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 8 CPU, 6 लैपटॉप और राउटर बरामद किया कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड की पहचान बादली निवासी रविंदर के रूप में हुई है।

8 सीपीयू, 6 लैपटॉप और राउटर बरामद

रविंदर के अलावा अन्य गिरफ्तार लोगों की पहचान बादली निवासी आशीष, नांगलोई निवासी शुभम, पश्चिमपुरी निवासी लवन्या, उत्तम नगर निवासी मनीष आर्या, बादली निवासी मुकेश, जनकपुरी निवासी शिवानी और रोहिणी सेक्टर-23 निवासी प्रज्ञा शर्मा के रूप में हुई है। कॉल सेंटर से पुलिस ने आठ सीपीयू, छह लैपटॉप और राउटर बरामद किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *