दक्षिणी निगम क्षेत्र में सड़क किनारे बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करना तीन गुणा तक मंहगा हो सकता है। निगम में इस संबंध में प्रस्ताव आया है। प्रस्ताव के अनुसार सरफेस पार्किंग (स्थलीय) का शुल्क तीन गुणा तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालांकि, स्थायी समिति ने इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है। इसके बाद एक बार फिर अगामी बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अगर, इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है बहुमंजिला होने के बाद भी आस-पास स्थलीय पार्किंग का उपयोग तीन गुणा तक मंहगा हो जाएगा।

Smart City Parking Security Management Solution 1 दिल्ली में गाड़ी लेकर निकल रहे हैं 3 जेब में रख लीजिए 300 - 900 रुपया, तीन गुना महँगा पार्किंग शुल्क

136 कारों की क्षमता वाली पार्किंग 30 फीसद ही हो रहा इस्तेमाल

दरअसल, निगम ने 18 करोड़ की लागत से ग्रीन पार्क में दिल्ली एनसीआर की पहली बहुमंजिला टावर पार्किंग बनाई है। 25 नवंबर को इसका उद्घाटन किया गया था। 136 कारों की क्षमता वाली इस पार्किंग का केवल 30 फीसद भी उपयोग हो रहा है। जबकि आस-पास की स्थलीय पार्किंग का उपयोग पहले की तरह पूरा हो रहा है। इसको देखते हुए दक्षिणी निगम के लाभकारी परियोजना विभाग ने स्थायी समिति के सामने प्रस्ताव रखा है कि बहुमंजिला पार्किंग के आस-पास स्थलीय पार्किंग का शुल्क तीन गुणा तक बढ़ा दिया जाए। इससे स्थलीय पार्किंग का उपयोग से लोग हताश होंगे और बहुमंजिला पार्किंग के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, इसका असर चार पहिया वाहनों पर ही पड़ेगा। क्योंकि सबसे ज्यादा सरफेस पार्किंग का उपयोग चार पहिया वाहन चालक ही करते हैं। जबकि बहुमंजिला पार्किंग इन्ही वाहनों के लिए बनाई गई है।

दक्षिणी निगम की ये है बहुमंजिला पार्किंग

  • पार्किंग स्थल- वाहनों की क्षमता
  • राजौरी गार्डन-234
  • सुभाष नगर-339
  • न्यू फ्रैड्स कालोनी-604
  • कालकाजी-406
  • जंगपुरा-308
  • लाजपत नगर-246
  • ग्रीन पार्क-136

 

 

वर्तमान शुल्क- प्रस्तावित शुल्क

  • एक घंटे के लिए- 20- 60  हो जाएँगे 60 – 180
  • दो घंटे के लिए-40-120 हो जाएँगे 120 – 360
  • तीन घंटे के लिए -60-180 हो जाएँगे 180 – 540
  • चार घंटे के लिए -80-240 हो जाएँगे 240 – 720
  • पांच घंटे या इससे ज्यादा-100-300 हो जाएँगे 300 – 900

इन इलाकों की पार्किंग हो जाएगी महंगी

निगम उन इलाकों की स्थलीय पार्किंग का शुल्क बढ़ा देगा जिन इलाकों में पहले से ही बहुमंजिला पार्किंग है। इससे ग्रीन पार्क के दो किलोमीटर दायरे के बीच स्थलीय पार्किंग मंहगी हो जाएगी। इसी तरह राजौरी गार्डन, सभाष नगर, न्यू फ्रैड्स कालोनी, कालकाजी, जंगपुरा, लाजपत नगर की बहुमंजिला पार्किंग के आस-पास की सभी स्थलीय पार्किंग मंहगी हो जाएगी।

Parking Car दिल्ली में गाड़ी लेकर निकल रहे हैं 3 जेब में रख लीजिए 300 - 900 रुपया, तीन गुना महँगा पार्किंग शुल्क

क्या होती है स्थलीय पार्किंग

निगम सड़क किनारे या खाली पड़ी भूमि पर यातायात के सुचारु रूप से संचालन के लिए पार्किंग की अनुमति देता है। यहां पर निगम ठेकेदार के माध्यम से इन पार्किंग को चलाता है। ऐसी पार्किंग को सरफेस (स्थलीय) पार्किंग कहा जाता है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *